ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के साथ माता श्री नयना देवी के दर्शन किए।
लड़ोग विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दल स्कूल की मुख्याध्यापिका की अध्यक्षता में स्कूल के अन्य अध्यापकों के साथ एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु सर्वप्रथम आनंदपुर साहिब के लिए निकला । आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन और विरासते खालसा में भ्रमण करने के बाद यह दल वहां से भाखड़ा डैम से घूमते हुए श्री नयना देवी मंदिर पहुंच कर मातारानी के दर्शन किए व शीश नवाए। शिक्षकों द्वारा बच्चों को भ्रमण के समय घूमे गए स्थानों के महत्व और विशेषताओं को बताया गया । उसके पश्चात यह दल स्कूल के लिए रवाना हुआ तथा विद्यालय पहुंचा । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूल की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा, यशपाल वर्मा,भूपेन्द्र कुमार शास्त्री,पवन कुमार, सरोज कुमारी, अतिबाला सहित बच्चे मौजूद रहे।