ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिले के अर्की उपमंडल के सेवड़ा चंडी से संबंध रखने वाले युवा दिवेश शर्मा ने क्रिकेट जगत में प्रदेश, ज़िले व अर्की क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दिवेश शर्मा का नाम आईपीएल नीलामी में शामिल हुआ है।
आईपीएल की इस नीलामी में 333 क्रिकेटर चयनित हुए है, जिनमें दिवेश शर्मा भी शामिल है। 22 वर्षीय दिवेश शर्मा 140 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। पिछले वर्ष भी दिवेश ने सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में दिवेश शर्मा का बेस प्राइज 20 लाख रूपए है। दिवेश शर्मा ने बताया की उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।दिवेश शर्मा इन दिनों मुंबई में ट्रायल के दौरान खुब पसीना बहा रहे है।