ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट में एक व्यक्ति को निजी बस द्वारा टक्कर मारने का मामला पेश आया है। जानकारी के अनुसार कृष्ण दत्त आयु 55वर्ष,गांव संगडोल, डाकघर दानोघाट आज सुबह शालाघाट में अपनी दुकान के लिए जाते समय जैसे ही सड़क क्रॉस कर रहा था उसी समय शिमला से जामली जा रही प्राइवेट बस ने उक्त व्यक्ति को सड़क पार करते समय टक्कर मार दी,जिस कारण वह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा उसे घायल अवस्था मे अर्की अस्पताल लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया । स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकद्दमा दायर किया गया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने की है।




