ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले लोगों को अल्ट्रासाउंड व खून संबंधी टेस्ट करवाने के लिए अब शिमला और अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा। सिविल अस्पताल अर्की के समीप आज से एल आर लेबोरेटरी ने काम करना शुरू कर दिया है।

डॉक्टर करिश्मा ठाकुर ने बताया की लेबोरेटरी में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी ऑक्सीजन मशीन सुविधा सहित खून संबंधी सभी टेस्ट का लाभ 24 घंटे मिलेगा। उन्होनें कहा कि करीब 15 दिनों के भीतर लेबोरेटरी में अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंच जायेगी। करिश्मा ठाकुर ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष पैकेज ऑफर का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि लेबोरेटरी में जल्द ही एक्सरे सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। करिश्मा ठाकुर ने कहा कि लेबोरेटरी में आधुनिक तकनीक वाली मशीनों के जरिए अल्ट्रासाउंड व अन्य टेस्ट की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अर्की ईलाज करवाने आ रहें लोगों को लंबे समय से ऑलराउंड की सुविधा उपलब्ध न होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें शिमला सहित अन्य जगहों का रुख करना पड़ता था।




