ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य आरके कौशल मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला ने मुख्य अतिथि को एनएसएस टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर की रिपोर्ट स्वयं सेविका रवीना बंसल ने प्रस्तुत की। स्वयं सेविका दीपिका द्वारा इन सात दिनों के अपने अनुभव सभी के समक्ष साझा किए। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि आरके कौशल ने अपने संबोधन में इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों से अपना चरित्र निर्माण वी राष्ट्र सरोकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका अभिनीत करने का आह्वान किया। उप प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला ने मुख्य अतिथ,अन्य अतिथियों व इस कार्यक्रम की सफलता हेतु इस काम में लगे सभी अध्यापक साथियों एसएमसी प्रधान व अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान सुमन गौतम,एसएमसी के अन्य सदस्य,पाठशाला का सारा स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।