ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने बताया एकल सुगम छात्र वर्ग में गौरव ने प्रथम,एकल सुगम छात्र वर्ग में हिना वर्मा ने प्रथम,एकल शास्त्रीय छात्र वर्ग में भास्कर कपिल ने प्रथम,एकल शास्त्रीय छात्रा वर्ग में रिया ने प्रथम,एकल अभिनेता छात्र वर्ग में हिमांशु मिश्रा ने प्रथम और एकल अभिनय छात्रा वर्ग में अक्षिता भारद्वाज ने प्रथम स्थान किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार,मैडम नीलम और हेमंत कुमार और विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दी।