ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पशु पालन विभाग अर्की द्वारा बलेरा पंचायत के गांव करोली में पशुपालन सम्बन्धी समस्याओं को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता पशु पालन विभाग अर्की में कार्यरत डॉक्टर देशराज शर्मा ने की ।




इस मौके पर उन्होंने पशु पालकों को पशुपालन के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने इस दौरान पशु पालन,टीकाकरण,पशुओं को दी जाने वाली फीड,गायों की प्रसूति सहित उनकी देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । वहीं पशुओं को दी जाने वाली निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । इन मौके पर डॉ0 रीता कुमारी,डॉ0 वरुण कपूर,सुधीर कुमार,यशपाल व सुमन सहित अन्य मौजूद रहे ।





