ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में केंद्रीय छात्र संगठन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने केंद्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों व कक्षा प्रतिनिधित्वों को शपथ दिलाई। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिमानी को अध्यक्ष,बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना शर्मा को उपाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। चंदन को सचिव और प्रांचल को संयुक्त सचिव चुना गया। कक्षा प्रतिनिधियों में तारा,प्रीति,करण,मुस्कान,कोमलव नीरज ने शपथ ली।

कार्यकरिणी सदस्यों में चमन,अंकिता,करण शर्मा,तमन्ना,गायत्री,वंदना,खुशी,हिमानी,दामिनी,निशा व निशांत गुप्ता ने शपथ ली। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने केंद्रीय छात्र संगठन को संबोधित करते हुए कॉलेज के विकास में छात्र संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने छात्रों को कॉलेज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण संघ की अध्यक्ष डॉ मार्गरेट सेबेस्टियन,सहायक आचार्य डॉ जय प्रकाश शर्मा,डॉ भावना आजाद,संदीप शर्मा,अक्षय शुक्ला और रचना तनवर शामिल रहे।





