ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष और वर्तमान में बीडीसी सदस्य मनोहर लाल रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एनएसएस स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ,मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री बी आर वर्मा, किरण शर्मा ,एनएसएस प्रभारी सत्या देवी ,पूनम ने मुख्य अतिथि को शॉल ,टोपी पहनाकर सम्मानित किया। एनएसएस स्वयंसेवकों और स्कूल हेड बॉय चेतन व हेड गर्ल प्रियंका ने मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुंहर पंचायत की प्रधान भी उपस्थित रही। उन्हें भी एनएसएस प्रभारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि इन सात दिनों में उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है । इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में एकता और अनुशासन बना रहता है साथ ही बच्चों को अनुशासन बनाए रखना के बारे में दिशा निर्देश दिए। और कहा कि अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में बड़ा महत्व है साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-कर कर भाग लेना चाहिए। साथ ही मुख्य अतिथि ने सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया ।अंत में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने मुख्य अतिथि अन्य गण मान्य व्यक्तियों और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।




