ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस मनाया।


स्वयंसेवी ज्योति ने आपदा व प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वयंसेवियों ने प्राकृतिक व मानवीय आपदा होने पर गतिविधियां क्रैडल मेथड,कंबल मेथड,सीपीआर,घायल व्यक्ति को पट्टी करने का तरीका व स्टैचर बनाने का तरीका बताया। कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने बताया कि आपदा से बचाव के लिए इन तरीकों को अपनाकर खतरा कम किया जा सकता है।







