ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-जिला सोलन की जिला स्तरीय टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन डाईट सोलन में किया गया। इसमे जिला सोलन के आठ शिक्षा खण्डों की 32 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खण्ड घुन्दन की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय लडोग की गणित व साईस विषयों की टीमों नें अपने खण्ड का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें लडोग विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा अंकिता ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गणित विषय में जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।


जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि अंकिता ठाकुर का चयन अब राज्य स्तरीय टेलेंट सर्च प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो कि विद्यालय के लिए एल गौरवशाली क्षण है। विद्यालय पहुँचने पर अंकिता ठाकुर सहित अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों व उनके मेंन्टर टीचर्स का विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की एसएमसी प्रधान बन्ती तनवर भी विशेष रूप से उपस्थित रही। विद्यालय परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरुस्कृत करवाया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा ने इसका श्रेय विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों को दिया।







