ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के होनहार छात्र मास्टर चिराग शर्मा सुपुत्र रमेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने इंस्पायर मॉडल का प्रदर्शन इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय भूमती एवं हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया ।

इनके गाइड टीचर का कार्य कैलाश शर्मा टीजीटी साइंस एवं मैडम अर्चना शर्मा टीजीटी साइंस एवं ललित कुमार टीजीटी मैथ्स रहे । विद्यालय में पहुंचते ही चिराग का स्वागत किया गया और प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा किया । इस इस उपलक्ष पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने मास्टर चिराग और इसके माता-पिता एवं अध्यापकों को बधाई दी है ।


