ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट:-
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने की।इस महत्वपूर्ण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गांव में समुदाय के लिए और अंबुजा द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में बच्चों को नियमित हाथ धोने के महत्व में जानकारी दी गई।इस आयोजन में बार-बार हस्त प्रक्षालन की महत्ता के बारे में प्रयोगात्मक ढंग से समझाया गया ।इस जानकारी से 600 बच्चे और 400 समुदाय के लोग लाभान्वित हुए।इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को हाथ होने के प्रति जागरूक करना और कोविड-19 के समय में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताना था।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बच्चों तथा उपस्थित समुदाय को स्वच्छता संबंधित जागरूकता के बारे विस्तृत जानकारी दी।