ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :-हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मियों ने अपनी स्ट्राइक फिलहाल वापिस ले ली है। निगम प्रबंधन ने की वार्तालाप पहल की है औऱ सोमवार को सांय चार बजे बैठक के लिए बुलाया है। बैठक के लिखित में आर्डर मिले है । जेसीसी उपाध्यक्ष मान सिंह ने कहा है कि अगर मांगे नही मानी तो बड़ा उग्र प्रदर्शन होगा।