ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
सीपीआईएम पार्टी की लोकल बैठक राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद की अध्यक्षता में दाड़लाघाट के गांव रौडी में हुई।बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने कहा कि हिमाचल में उपचुनाव हो रहे है,वही अर्की में भी उपचुनाव हो रहे।चुनावो के मध्यनजर राज्य कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से महंगाई,बेरोजगारी व किसानों के दस महीने से चल रहे आंदोलन व कई किसानों के मारे जाने व हिमाचल में टमाटर व सेब सब्जियों के उचित मूल्य न मिलने से किसानों का जीवन दूभर हो गया है,यह सरकार एजेंट व आढ़तियों के साथ खड़ी हुई है व किसानों व मजदूरों के साथ कोई भी न्याय नही कर रही है,इसलिये कम्युनिस्ट पार्टी ने निर्णय लिया कि हिमाचल में उपचुनाव में भाजपा को हराने का निर्णय करेगी व मैदान में उतरकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेगी।इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सीपीआईएम के राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद,पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,क्षेत्रीय इकाई सचिव रूप चंद,जयदेव ठाकुर,अमर चंद गजपति,भागीरथ ठाकुर,राकेश,लेखराम,हरिराम,मोहित वर्मा,मोहन सहित लोकल कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।