ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के ममलीग में चल रहे अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में माँजू विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के डीएसएसए द्वारा करवाई गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँजू द्वारा पहली बार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विद्यालय के डीपीई नवनीत महाजन व अन्य अध्यापकों के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने इस बार कड़ा परिश्रम किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्लोकोच्चारण में जिले में प्रथम स्थान, संस्कृत गीतिका में द्वितीय स्थान,समूहगान में द्वितीय स्थान तथा वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में भी द्वितीय समूह प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय में पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों का विद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और सभी को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा इन्हें भविष्य में भी आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।





