ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद सोशल मीडिया सोलन के जिला सह संयोजकों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों और मंडल के संयोजकों की नियुक्तियां जारी की है।

सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक आसिफ चौधरी ने बताया कि इन नियुक्तियों के तहत
जिला सह-संयोजक प्रिंस मेहता (दून), देवराज चंदेल (कसौली), अभिषेक कौंडल (अर्की)
जिला कार्यकारिणी सदस्य- गौरव साहनी (सोलन), कुलदीप कंवर (सोलन), प्रज्जवल पराशर (सोलन),संजय कुमार (सोलन), देशराज ठाकुर (दून), हरजिंदर सिंह (दून), बलमा शर्मा (दून), मोहनिका देवी (दून), जोगिन्द्र सिंह (नालागढ़), मनुकौशिक (नालागढ़), हरप्रित सिंह (नालागढ़), भूपेन्द्र सिंह ( नालागढ़), रंजना वर्मा (अर्की), श्री दलीप कुमार (अर्की), विशाल शर्मा (अर्की), रितू शर्मा (कसौली), विजय ठाकुर (कसौली), प्रवीण कुमार वर्मा (कसौली) को दायित्व सौंपा गया है। आसिफ चौधरी ने कहा कि इसी तरह मंडल संयोजक कुलदीप मेहता (सोलन) ओम प्रकाश ठाकुर (दून) त्रिलोक सैनी (नालागढ़)
भूपेन्द्र शर्मा (अर्की)
संजीव बंसल (कसौली) को इस पद की कमान सौंपी गई है। उन्होनें कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी।





