अर्की पुलिस ने शटरिंग प्लेटें चोरी के आरोपियों को एक ही दिन में धर दबोचा

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 21-09-2023 यशंवत सिहं निवासी गांव धरैल तह. अर्की जिला सोलन ने थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि यह ठेकेदारी का काम करता है । इसके पास अपनी लगभग 250 लोहा शटरिंग की प्लेटें हैं जिन्हें यह बथालंग स्कूल के पास बने स्टोर में रखता है । कुछ दिन पहले इसने शटरिंग की 13 प्लेटें स्टोर से गांव धरैल ले जाने के लिये बाहर निकाली थी लेकिन गाडी की व्यवस्था न होने के कारण यह प्लेटें स्टोर के बाहर ही रख दी थीं ।

दिनांक 21.09.2023 को जब इसने चैक किया तो यह 13 प्लेटें स्टोर के बाहर न मिली । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी तथा गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के आरोपियों को प्लेटों सहित शिमला से धर दबोचा ! अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी जगदीश निवासी गांव मदयाँह शिमला व भीम सिंह निवासी सेर-जेरी अर्की को गिरफ्तार किया गया है । इनके द्वारा चोरी की गई 13 शटरिंग की पलेटों को भी शिमला से बरामद किया जा चुका है । डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को आज दिनाँक 22-09-2023 को अदालत में पेश किया जा रहा है । अन्वेषण जारी है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page