ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा के अंतर्गत डिग्री कालेज जयनगर में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पीटीए की आमसभा का आयोजन किया गया। यह बैठक कार्यकारी प्राचार्य श्याम सिंह की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में पीटीए सचिव प्रो. मनोज ठाकुर ने वर्ष 2022-23 में पीटीए की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इसके बाद नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमे राज कुमार को प्रधान, सोमा देवी उप-प्रधान, प्रो. मनोज ठाकुर सचिव, निक्का राम उपसचिव, चीनू देवी मुख्य सलाहकार, प्रो. कश्मीर सिंह कोषाध्यक्ष, प्रो. छेरिंग जंगमो, प्रो. प्रगति कश्यप, योगेश कुमार, जयदेव शर्मा, हेमराज, मनोहर लाल, मीना देवी व रोशनी देवी को सदस्य नियुक्त किया गया।





