ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- मुख्य संसदीय सचिव व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने आज अपने चाचा रतन लाल अवस्थी द्धारा मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किए गए इक्यावन हजार रू का चैक मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु को भेंट किया ।

ज्ञात हो कि उनके चाचा द्धारा उक्त राशि का चैक संजय अवस्थी को सायर मेले के दौरान दिया गया था जिसे मुख्य संसदीय सचिव द्धारा आज मुख्यमंत्री को भेंट किया गया !




