ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ दाड़लाघाट
नवगठित ग्राम पंचायत बरायली के गांव बरायली के निवासियों ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन का सिंचाई की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन बिछाने के लिए धन्यवाद किया है।बरायली ग्राम की सुधार सभा ने एक मीटिंग का आयोजन कर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन का इस गांव की लगभग 30 बीघा जमीन की सिंचाई करने हेतु जो पाइप लाइन बिछाई गई उसके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।बैठक में उपस्थित देस राज,रूपलाल,बसंत लाल,प्रेमलाल,जय सिंह,रामचंद्र,कमला देवी तथा अन्य लोगों ने अंबुजा फाउंडेशन के अधिकारियों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उनकी मांग पर इस कार्य को पूर्ण करके गांव की सुविधा हेतु समर्पित किया।इसकी जानकारी देते हुए देशराज ने बताया कि इस योजना में लगभग 1000 फुट लंबी पाइप नुमा कूहल का निर्माण किया गया है जिससे गांव के किसानों की लगभग 30 बीघा जमीन की सिंचाई हो सकेगी।इस प्रकार बरायली गांव वासी सब्जियां तथा नकदी फसलें उगाने में सक्षम होंगे।