ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सोलन के बरोटीवाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग रनर अप रहा। प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के पीईटी कामेश्वर ठाकुर तथा डीपीई रतन ठाकुर द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीते है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण ,दो रजत एवं चार कांस्य जीते। उन्होंने बताया कि 36किलोग्राम के भारवर्ग में गिरिश, 44 किलोग्राम के भारवर्ग में साहिल, 46किलोग्राम के भारवर्ग में सक्षम ने स्वर्ण पदक जीता वहीं 34किलोग्राम के भारवर्ग में आयुष, 38किलोग्राम के भारवर्ग में पार्थ ने रजत पदक जीता । इसी तरह 30किलो के भारवर्ग में राहुल, 32किलो के भारवर्ग में हिमांशु , 40किलो के भारवर्ग में संदीप और 50किलो के भारवर्ग में ध्रुव ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बथालंग विद्यालय क्रीडा स्पर्धा में अव्वल रहा है। आगे राज्य स्पर्धा तथा राष्ट्रीय स्पर्धा में भी विद्यालय के बच्चे सूबे का नाम रोशन करेंगे। बथालंग विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों को भरपूर मौका मिलता है एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर हमेशा ध्यान रहता है। साथ ही उन्होने बरोटीवाला गए टीजीटी 9आर्ट्स सनिक कुमार को भी बधाई दी जिन्होंने इन बच्चों के साथ तीन दिन रहकर इन्हें प्रोत्साहित किया।





