ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल में धुन्दन पंचायत के भाजपा युवा कार्यकर्ता आसिफ चौधरी को भाजपा सोशल मीडिया का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। आसिफ चौधरी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और लगातार पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं।

इससे पहले भी वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सह- संयोजक, अर्की मंडल में आईटी और सोशल मीडिया के सह-संयोजक रह चुके है और महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी को भी संभाल चुके हैं। आसिफ चौधरी ने जिला संयोजक नियुक्त किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, जिला अध्यक्ष रत्नसिंह पाल, पुरुषोत्तम गुलेरिया, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक सुशील राठौर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम बट्टू और अर्की मंडल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर आगे बढ़ेंगे।




