ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 57 किलोग्राम कुश्ती भार वर्ग में रितेश ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 470 के करीब खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के 22 खिलाड़ी छात्रों ने इस प्रतियोगिता में खो-खो ,कबड्डी ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रेसलिंग में भाग लिया जिसमें विद्यालय ने खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और 57 किलोग्राम कुश्ती भार वर्ग में रितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने कहा कि यह परिणाम बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा वी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बी आर वर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है की बच्चों ने इन खेल की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया उन्होंने बच्चों स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे और वहां पर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं जो गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ममलिग में 28 से 30 तारीख तक आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है ,और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।




