ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-विकास खण्ड सोलन के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पट्टा-बरावरी के पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की युनिट पट्टा -बरावरी -हरिपुर की मासिक बैठक 15 सितम्बर, 2013 को पेंशनर्ज कार्यालय पट्टा-बरावरी में निश्चित की गई है। यह जानकारी यूनिट के महासचिव डीडी कश्यप और प्रधान जगदेव गर्ग ने संयुक्त रूप से दी है।

डीडी कश्यप ने कहा कि यह बैठक काफी समय बाद होने जा रही है क्योंकि भारी वर्षा से सड़के, रास्ते बंद रहे।इसलिए भारी आपदा देखते हुए मासिक बैठक नहीं हो पाई। कश्यप ने यह भी कहा कि भारी वर्षा के कारण हमारे यूनिट का स्थापना दिवस भी नहीं मनाया जा सका। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर की बैठक में विशेष मुद्दा स्थापना दिवस पर चर्चा भी रहेगा तथा जिन सदस्यों का वार्षिक सदस्यता शुल्क नही आया है
,उस पर भी चर्चा हो सकती है। कश्यप ने कार्यकारणी के तमाम पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सभी 15 सितम्बर को ठीक 11 बजे सुबह बैठक मे भाग लेना सुनिश्चित करे।







