श्रम कानून को लेकर अंबुजा कर्मचारी संघ दाड़लाघाट के तत्वाधान में भारतीय मजदूर संघ की अहम बैठक आयोजित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ दाड़लाघाट के तत्वावधान में भारतीय मज़दूर संघ ने मंढोढ देवता के प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया।

आम सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में अंबुजा सीमेंट में श्रमिकों में भय का वातावरण बना हुआ है औऱ अंबुजा सीमेंट में कुछ ठेकेदार अपने श्रमिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रहे हैं और श्रम कानून की खुलेआम अवहेलना कर रहें इस विषय को लेकर भारतीय मज़दूर संघ ने प्रबंधन वर्ग को अवगत करवाया है,लेकिन किसी प्रकार अंबुजा प्रबंधन वर्ग ठेकेदारों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सभा मे श्रमिकों ने इस संदर्भ में गहरा रोष प्रकट किया। कहा कि यदि इसी तरह श्रमिकों की अनदेखी होगी फिर कभी भी बहुत बड़ा आंदोलन होना निश्चित ही है। महामंत्री नरेश कुमार ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि जैसे पूर्व में जो रूपरेखा कार्य की थी वैसे रहनी चाहिए यदि इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ होगी फिर भारतीय मज़दूर संघ सहन नहीं करेगा क्योकि उद्योग पूर्णतया लाभ कमा रहा,श्रमिकों द्वारा जो पसीना बहाया जा रहा उसका यह जीता जागता उदाहरण है उसके बावजूद भी शोषण श्रमिकों का जारी है यह उचित नहीं है। इस दौरान आम सभा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा। सभी ने अपने विचार रखे और भविष्य में एकजुट रहने का संकल्प लिया। आम सभा मे कोषाध्यक्ष रुवेश कुमार,सचिव कमल भट्टी,राकेश महाजन,उमादत्त,कमल कुमार,उपाध्यक्ष टेकचंद, लाभचंद (रौनु) और महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page