ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल के शालाघाट में लोगों के लिए खतरा बने दो बैलों को आज कुनिहार गौशाला भेज दिया गया ! जानकारी देते हुए शालाघाट के व्यवसायी डीडी शर्मा ने बताया कि यह बैल पिछले दिनों लगभग दस लोगों को घायल कर चुके हैं जिनमें से एक महिला अभी भी आईजीएमसी में दाखिल है ! उन्होने बताया कि इस बारे में एसडीएम अर्की को अवगत करवाया गया था जिन्होने तुरंत संज्ञान लेकर विभाग व होम गार्डस को इस पर कारवाई करने के निर्देश दिए !


डीडी शर्मा ने बताया कि बैलों को कुनिहार गौशाला भिजवाने में स्थानीय पंचायत प्रधान यशपाल कश्यप,ग्राम सुधार समीति के राजेंद्र रावत,व्यापार मंडल के प्रधान भूपेंद्र शर्मा,पशुपालन विभाग से वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवराज शर्मा,सहायक दिनेश कुमार,प्रदीप शर्मा,दौलतराम, दूनी चंद के अतिरिक्त होम गार्डस के जवानों श्याम लाल,संतराम व अन्य का भी सहयोग रहा !




