ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान स्कूल में राधा कृष्ण की झांकी निकल गई जो की स्कूल प्रांगण से शुरू होकर धुन्दन बाजार मठ होते हुए आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली। बच्चों ने कृष्ण जन्म से संबंधित गीत गाए। विद्यालय में जन्माष्टमी के कार्यक्रम पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य,एकल गायन,डांडिया और कृष्ण जन्म से संबंधित गीत गाकर कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। बच्चों का इंटर हाउस कंपटीशन हांडी फोड भी करवाया गया,जिसमें सभी सदनों के बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने सभी बच्चों को, अभिभावकों,स्टाफ सदस्यों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।





