ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बेरोजगार कला अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की वर्चुअल माध्यम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति प्रसाद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया ।

जानकारी देते हुए राज्य महासचिव विजय चौहान ने बताया कि बैठक में बलवंत सिंह को राज्य अध्यक्ष, जगदीश ठाकुर उपाध्यक्ष, विजय चौहान महासचिव, पाल सिंह सहसचिव, शक्ति प्रसाद कोषाध्यक्ष,संतोष नांटा संगठन मंत्री,अशोक कुमार प्रवक्ता, सुखराम व सीमा शर्मा को मुख्य सलाहकार, बलदेव कुमार मंडी, नरेश कुमार बिलासपुर, रजनीश कुमार बिलासपुर,जगदीश कुमार सोलन, प्रवीण कुमार हमीरपुर,बृजलाल मंडी, सुरेंद्र शर्मा सोलन, नीलम कुल्लू, अजय कुमार कांगड़ा,संजय हमीरपूर , टसी नेगी कुल्लू ओर अंजू कल्लू को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को आगे ले जाने के लिए शपथ ली ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलवंत सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कला अध्यापकों के 1633 पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं,उन्हें तुरंत भरने की प्रक्रिया शुरू करें । पुराने कमीशन का रिजल्ट जल्द घोषित कर मेहनत कर पास हुए शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जाए। साथ ही सरकार से यह भी आग्रह किया कि मिडल स्कूलों में भी कला अध्यापक का पद बिना किसी कंडीशन के भरा जाए। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक सहायता करें ।




