अर्की की कई पंचायतों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा में मटेरनी,पट्टा,साई,बलेरा,बड़ोग,सरली व भूमति पंचायतों की संकुल स्तरीय संघ की बैठक हुई ! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उमा ने की !

इस बैठक में 8 ग्रामीण संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ! इस अवसर पर विकास खंड कुनिहार से आए क्षेत्रीय समन्वयक अनिल चौहान ने सभी सदस्यों को संकुल स्तरीय संघ के बारे में विस्तार से बताया ! उन्होने संघ के साथ जुड़ने की आवश्यकता के साथ इसके लाभ भी बताए ! उन्होने बताया कि संघ से जुड़ कर किस प्रकार अपनी आजीविका को बढ़ा कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है ! बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने संकुल स्तरीय संघ से जुड़ने का निर्णय लिया ! इस अवसर पर शिवा नाम से एक नए संघ का गठन किया गया ! संघ की कार्यकारीणी का भी गठन किया गया जिसमें शाति को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया ! इसके साथ ही अनीता को सचिव,वीना को कोषाध्यक्ष,मोनिका को बुककीपर चुना गया ! इसके अतिरिक्त सरोज,गीता,विद्या,गीता,रीता,वीना,चिंता,रेखा,उमा,सुनीता,सुलोचना,कांता व मंजू शर्मा को कार्यकारीणी सदस्य बनाया गया ! इस अवसर पर सीआरपी नीमा ठाकुर भी उपस्थित रहीं !

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page