ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने की !

इस आयोजन में प्रातःकालीन सभा पूर्णतः संस्कृतमय रही ! सभा के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ! यह प्रतियोगितायें दो वर्गाें पर आधारित थीं ! कनिष्ठ वर्ग में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में गुंजन ने प्रथम,संजना ने द्धितीय व लक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! कनिष्ठ वर्ग के निबंध वाचन में दिव्य ने प्रथम धैर्य ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया ! मंत्रोच्चारण में दिव्यम ने प्रथम,मुदित ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया ! दूसरी ओर वरिष्ठ वर्ग में श्लोकोच्चारण में नितिन ने प्रथम व मिताली ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया ! निबंध वाचन में आर्यन ने प्रथम चंचल ने द्धितीय तथा हेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! मंत्रोच्चारण में वर्ष तनवन ने प्रथम जागृति ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया ! इस अवसर पर नितिन एवं साथियों ने शिवतांडव स्त्रोत प्रस्तुत किया ! संस्कृत अध्यापक कपिल भारद्धाज ने विश्व संस्कृत दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस श्रावणी पूर्णिमा को को विश्व भर में संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इस दिवस से तीन दिन पूर्व और तीन दिन पश्चात का समय संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाय जाता है ! जमा दो की हर्षिता ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया ! कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों व अध्यापकों को रक्षा बंधन की शुभकामनायें दीं ! इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे !



