ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में एनएसएस रोवर्स रेंजर्स व ईको क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में स्वयंसेवियों द्वारा अपना देश अपना माटी कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वयंसेवियों ने वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए वृक्ष भावी कॉलेज परिसर में रोपित किए। वन विभाग ने महाविद्यालय का सहयोग करते हुए 60 से अधिक वृक्ष महाविद्यालय को प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण सरंक्षण की महत्ता का संदेश दिया। महविद्यालय की एनएसएस यूनिट के प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने भी छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। रोवर्स रेंजर्स के कॉलेज प्रभारी प्रो अक्षय और प्रो भूवि शर्मा ने भी छात्रों को पर्यावरणीय चेतना से अवगत कराते हुए नागरिक मूल्यों के निर्वहन का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश द्वारा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को प्रीतिभोज का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ रविंद्र डोगरा,डॉ धनीषा नेगी,प्रो अक्षय,प्रो भूवी शर्मा व प्रो रचना तनवर शामिल रहे।




