ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की मासिक बैठक शालाघाट विश्वकर्मा मन्दिर के समीप आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की ।बैठक में समाज के हित को लेकर निर्णय लिए गए। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए राशि देने बारे एवं शालू देवी के लिए मासिक सहायता राशि दी गई ।
इस मौके पर लीग के सदस्यों ने सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी से मुलाकात की । उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यों की सराहना की एवं शालू देवी को रोजगार देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया,सचिव विनोद कुमार, महानिदेशक ललित मोहन,मुख्य सलाहकार लेखराम,प्रेस सचिव नरपत राम, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष दूनीचंद, ग्राम पंचायत नवगांव के लीग अध्यक्ष हीरालाल, ग्राम पंचायत कोठी से लीग अध्यक्ष रामराज कुनिहार से लीग अध्यक्ष राजेश शांडिल,ग्राम पंचायत साईं से जियालाल एवं रमेश कुमार,ग्राम पंचायत दावटी से प्रेमलता, ग्राम पंचायत सेवडा चंडी से रघुराम, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हेमचंद तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।