ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- चायल पुलिस ने अर्की के दो लोगों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को गुप्त सूचना मिली कि चायल कंडाघाट मार्ग पर महोग गांव में गोपाल ठाकुर के घर के लेंटर के ऊपर से दो अज्ञात लोग लोहे की प्लेटे गाड़ी में लोड कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके दो लोगों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है । मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी चायल के इंचार्ज मतेंद्र शर्मा ने बताया की रहमत अली सुपुत्र स्वर्गीय नजीर मोहम्मद गांव व डाकखाना तहसील अर्की जिसकी उम्र 38 वर्ष है वहीं दूसरा व्यक्ति सलीम सुपुत्र जोंकी गांव व डाकखाना मंज्याट तहसील अर्की जिला सोलन का स्थाई निवासी है, इसकी उम्र 45 वर्ष है । इनके पास एफ्लाइड पिकअप थी। जिसमें की 25 प्लेटे लोहे की बरामद हुई है । जिसकी कीमत खुले बाजार में 38 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।




