ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अदानी समूह के अंबुजा सीमेंट उद्योग से रोपड़ तक दूरी कम होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स को अब 21 किलोमीटर का कम भाड़ा तय हुआ। ट्रांसपोर्टर्स के साथ कंपनी का फैसला हुआ की दाड़लाघाट के ऑपरेटरों को फोरलेन के किलोमीटर के अनुसार माल भाड़ा मिलेगा।

सोमवार देर रात को अदानी समूह के अंबुजा उद्योग में आयोजित अंबुजा कंपनी प्रबंधक व दाड़लाघाट में कार्यरत समस्त परिवहन सभा के पदाधिकारियों की वार्ता में यह फैसला लिया गया। बैठक में अदानी समूह के निर्माण अधिकारी अंबुजा मनोज जिंदल,सीएलओ प्रवीण गर्ग,डीजीएम राजेश लखनपाल,अशोक मेहता,मनोज कुमार के अलावा दाड़लाघाट की आठ सभाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सोमवार देर रात को आयोजित वार्ता में दाड़लाघाट में कार्यरत सभी ट्रक ऑपरेटरों को अब जोकि सीमेंट व क्लिंकर लेकर दाड़लाघाट से रोपड़,नालागढ़ व पंजाब के अन्य जगहों पर जाते हैं,उन्हें अब मालभाड़ा फोरलेन के किलोमीटर की दूरी के हिसाब से मिलेगा।फोरलेन के चलने से यह दूरी 21 किलोमीटर कम हुई है अब ट्रांसपोर्टरों को किराया 21 किलोमीटर कम मिलेगा,अब रोपड़ प्लांट की दूरी सिर्फ 100 किलोमीटर रह गई है,वार्ता के दौरान इस फोरलेन के बनने से रोपड़ व अन्य जगह का जो भी किराया कम हुआ है,उसके साथ-साथ ट्रक मालिकों को डीजल व अन्य मेंटेनेंस में भी बचत होगी। वार्ता के दौरान यह फैसला लिया गया कि गाड़ियों का जो भी टोल लगेगा वह कंपनी ही देने को तैयार हो गई है। वार्ता में हिमाचल की एंट्री फीस भी कंपनी 100 प्रतिशत देने पर सहमति बनी।

कंपनी प्रबंधक व सभी सोसायटी के पदाधिकारियों के बीच देर रात तक चली वार्ता के बीच यह फैसला लिया गया। इसके अलावा वार्षिक हाइक के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। कंपनी ने माना की 21 फरवरी 2024 में एग्रीमेंट को एक साल पूरा होने पर जो भी हाईक बनेगी वह ऑपरेटर को तुरंत दे दी जाएगी। वार्ता में जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,कोषाध्यक्ष रामकृष्ण बंसल,वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गुप्ता,बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर,उपप्रधान ऋषि राज गांधी,गोल्डन लैंड लूजर के अध्यक्ष सुशील ठाकुर,माइनिंग लैंड लूजर के सचिव परसराम ठाकुर,कुरगन लैंड लूजर के प्रधान रतन भट्टी,अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा (एडीकेएम) के सचिव रंजीत ठाकुर,हेमंत कुमार,नीलम भारद्वाज,जगदीश चंद शर्मा,रमेश ठाकुर,राजकुमार,राकेश वर्मा,विजेंद्र पवार ने भाग लिया।


