ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत पारनु पंचायत के कलडवार गांव में एक व्यक्ति पर उसी गांव के युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है जब 57 वर्षीय बद्रीदत्त अपने घर मे अपना कार्य कर रहे थे उसी समय उनके ही गांव के युवक खेमराज ने उनके ऊपर दराट से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।

घायल व्यक्ति को अर्की अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत पारनु के कलडवार गांव के बद्रीदत्त पर उसी गांव के युवक खेमराज ने दराट से उसके सिर और बाजू पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को अर्की में उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



