कोटली पंचायत प्रधान यशपाल कश्यप ने की समिति की बैठक की अध्यक्षता
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जन आरोग्य समिति शालाघाट की बैठक अध्यक्ष यशपाल कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में बरसात के मौसम में होने वाली संभावित बीमारियों के बारे चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में सम्भावित बीमारियों से निपटने के लिये लोगों को क्या -क्या उपाय और बचाव करने चाहिये, इस बारे विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि इसके लिये ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। पंचायत के हर गांव में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत के कोटली गांव में बिमला नामक प्रवासी महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष थी की मृत्यु स्क्रब टायफस से हो गई। जहां पर यह महिला रहती थी वहां पर डॉ० गिरीन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर गए और अन्य सदस्यों को दवाइयां बांटी गई ताकि अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचाया जा सके।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक चमनलाल, सीएचओ कुमारी हिमांशी, वार्ड सदस्य आरपी रावत, जगदीश ठाकुर, सावित्री, आशा वर्कर निर्मला शर्मा, नीलम शर्मा, अनिता देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।



