ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पर अर्की भाजपा द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

अर्की भाजपा के नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि वे तीन बार भारत के प्रधान मंत्री रहे । स्व. वाजपेयी हिंदी कवि होने के साथ साथ पत्रकार व प्रखर वक्ता भी थे । इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल भी बांटे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता जयनंद शर्मा,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,राकेश गौतम,अनूप चौहान,सरस्वती कश्यप,भावना गुप्ता,वन्दना गुप्ता,प्रभा भारद्वाज,नीलम सूद,राकेश शर्मा,दलीप पाल, तथा जगदीश्वर शुक्ला,आशिफ चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।






