ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (सोलन) में छात्रों की तीन दिवसीय खण्ड़ स्तरीय अण्डर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय यूको बैंक के मैनेजर महेन्द्र रतन ने किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 11 पाठशालाओं के लगभग 150 बच्चों ने अपने खेल जौहर का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में खेले गए वॉलीबाल मैच में रावमा धायला ने प्रथम स्थानीय विद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और रावमापा कुठाड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में रावमा बढ़लग के खिलाड़ियों ने स्थानीय विद्यालय खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बैडमिंटन में रावमापा कुठाड़ प्रथम व रावमापा चन्होल ने दूसरा स्थान हासिल किया। मार्च पास्ट में भी स्थानीय पाठशाला चण्डी ने प्रथम स्थान और दुर्गापुर धारडी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।


इस खेलकूद में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला-चण्डी (सोलन) को ओवर आल चैम्पीयन घोषित किया गया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




