अर्की विधानसभा के दसेरन बूथ पर होगा इस अभियान के तहत पौधरोपण
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:– भाजपा अर्की मंडल महामंत्री राकेश ठाकुर ने बताया की पिछले हफ्ते मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक से देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए “मेरी माटी मेरा देश”अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने का निवेदन किया गया था।

इसी के अंतर्गत भाजपा अर्की मंडल द्वारा 11 अगस्त को प्रात: 11 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र के दसेरन बूथ पर मण्डल स्तर पर पौधरोपण और शहीदों को श्रद्धांजलि का
का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और नवनियुक्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा मौजूद रहेंगे ।





