ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने की।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में
सम्पन्न हुई धुंदन खंड की अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता टीम का समस्त विद्यालय परिवार ने फ़ूल मालाओं व हार पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट को फाइनल मैच में बहुत ही रोमांचक तथा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 33 के मुकाबले 55 अंकों से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया और ट्रॉफी अपने नाम की।


विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने शारारिक शिक्षा अध्यापक चमन लाल,बली राम अन्य स्टाफ सदस्यों व पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और आगामी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,संजय रघुवंशी,सुनीता देवी,कमल चौहान,राजो देवी,चन्द्र मणि,ललित कुमार,चमन लाल पाठक व विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।





