ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के बथालंग स्थित रूपे की बेड़ गाँव की प्रियंका शर्मा ने एम्स ग्रेड -2 परीक्षा उतीर्ण कर परिवार व इलाके का नाम रोशन किया है। प्रियंका ने ये उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के हासिल की है।

अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत प्लानिया के रूपे की बेड़ गांव की
प्रियंका ने वर्ष 2023 में आयोजित एम्स ग्रेड 2 की परीक्षा दी थी। उन्होने कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रियंका ने बताया की वर्ष 2023 जनवरी में उनका विवाह गाँव रूपे की बेड़ के मुनीश (मनु पंडित) के साथ हुआ था । उनके पति ने उन्हें इस परीक्षा के लिये उत्साहित किया व पूरा सहयोग दिया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण की । उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने सास ससुर को भी दिया है।

प्रियंका की इस उपलब्धि के बाद इलाके और उनके मायके में खुशी का माहौल है। प्रियंका ने 12 की परिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुमती जबकि बीएससी नर्सिंग,लॉर्ड महावीर संस्थान नालागढ़ से पूरी की है।




