आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज(दाड़लाघाट):- अर्की उपमंडल के भराड़ीघाट स्थित दी न्यू कृषक उत्पादक एवं विपणन समिति दसेरन में किसान उत्पादक संगठन एफपीओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

इफको के कृषि स्नातक प्रशिक्षु रोहित द्वारा इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया एवं हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत नैनो डीएपी पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। किसानों को कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पाद नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में नैनो उत्पादों की मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। इस मौके पर अंबुजा सीमेंट फांउडेशन से योगेश शर्मा,एफपीओ के प्रधान प्रेम भगत,सचिव बलदेव शर्मा व इफको के कृषि स्नातक प्रशिक्षु रोहित मौजूद रहे।


