ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग कराड़ाघाट गलु के पास दो युवकों से 518 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।दाड़लाघाट पुलिस ने चरस के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला वीरवार सुबह सवेरे उस दौरान सामने आया जब थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मारुति कार में दो युवकों द्वारा कार में आनी (रामपुर) की तरफ से चरस लाई जा रही है।

इस दौरान थाना प्रभारी ने दाड़लाघाट मोती सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराड़ा गलु के समीप दाड़लाघाट पुलिस कर्मियों को नाका लगाने के आदेश दिए। इस दौरान वीरवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सुन्नी मांगू की तरफ से आ रही एक मारुति कार एचपी-28-ए-7001 में दो युवक को पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के लिए रुकवाया। कार के रुकते ही कार में बैठे आरोपी कुछ हरकत करने लगे। शक के आधार पर कार में मौजूद दो युवको से पुलिस ने शक के आधार पर उनके कब्जे से तलाशी के दौरान 518 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार सुपुत्र हर बंस निवासी ग्याना (मांगू) ओर कुणाल सुपुत्र मनोज कुमार निवासी पथरागल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

