ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत जखौली स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ माँ भद्रकाली मंदिर में बीते दिनों बड़ा हादसा होने से टल गया। मंदिर के पूजारी हरीश शर्मा व चमन शर्मा ने बताया कि वे मन्दिर में पूजन करवाने आये श्रद्धालुओं के साथ व्यस्त थे, तभी अचानक एक बड़े धमाके की आवाज आई। उन्होंने देखा कि एक कमरे के आकार की भारी भरकम शिला माँ के मंदिर की दीवार को छू कर खड़ी है।
ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने हाथ से उसे मंदिर में नुकसान करने से रोक दिया। वहीं स्थानीय समाज सेविका रीता भारद्वाज ने बताया कि वह अपने घर में बैठी थी। ज्यों ही धमाका हुआ वह मंदिर की तरफ दौड़कर आई। जब वह वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बड़ी शिला मन्दिर के सहारे खड़ी थी। उनका कहना है कि यह माँ भद्रकाली का चमत्कार है। पूजारी हरीश शर्मा का भी मानना है कि इतनी बड़ी शिला का लगभग 40 से 50 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद मंदिर का कुछ नुकसान न होना मां भद्रकाली का ही चमत्कार प्रतीत होता है। क्षेत्र में माँ भद्रकाली इस चमत्कार को देखने का लोगो मे तांता लग गया। सभी लोग माता के इस चमत्कार को नमन कर रहे है।