ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सब उपमंडल के अंतर्गत लगातार हुई बारिश से हुए नुकसान का दाड़लाघाट उपतहसील की विभिन्न स्थानों का बुधवार को उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल ने जायजा लिया।

बारिश के कारण लोगों के कच्चे मकान ढहने,डंगे गिरने,बारिश का पानी घरों में घुसने, गोशालाओं के ढहने व खेतों में खड़ी फसलों को बारिश के पानी से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया।

एसडीएम अर्की यादविंदर पाल ने दाड़लाघाट उपतहसील की विभिन्न क्षेत्रों व पंचायतों में हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनी। जिनके निपटारे के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज,नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम शर्मा,एसडीओ जल शक्ति विभाग दाड़लाघाट कुलदीप गुप्ता,वन रक्षक सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




