पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट की उपचुनाव के मद्देनजर हुई बैठक सम्पन्न।

ब्यूरो,दैनिक हिमचल न्यूज़/दाड़लाघाट

अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा,उसके लिए दाड़लाघाट पंचायत कांग्रेस कमेटी कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना का अपना भरपूर प्रयास करेगी।यह बात दाड़लाघाट में शिव मंदिर में आयोजित बैठक में पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट कांग्रेस दाड़लाघाट के अध्यक्ष लाला शंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कही।बैठक में अर्की विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव बारे चर्चा की गई।बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि अर्की उपचुनाव के मध्येनजर हाईकमान द्वारा जिस भी प्रत्याशी को घोषित किया जाएगा।सभी कार्यकर्ता पूरी लग्न के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के साथ चलकर पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी के लिए दिनरात काम किया जाएगा।बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणा भी अभी तक पूरी नही की गई।उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य,रोजगार,शिक्षा जैसे विभिन्न समस्याओं को पूरा करने में प्रदेश सरकार विफल रही हैं।बैठक में अर्की उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा अगली रणनीति बारे चर्चा की गई।इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सोलन अनिल गुप्ता,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाला शंकर,उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर,प्रेम केशव,सुरेंद्र वर्मा,बाबू राम शर्मा,हेतराम ठाकुर,प्रेम ठाकुर,सोहन सिंह ठाकुर,मनोज गौतम,दीपक गजपति,महेंद्र सोनी,राम दत्त ठाकुर,कमलेश,जयदेव,अमरदेव,करमचंद चंदेल,सहज राम,हेमचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page