ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा व अतिरिक्त महासचिव, त्रिलोक ठाकुर ने प्रेस को जारी एक संयुक्त ब्यान में कहा कि कुछ कर्मचारी नेता महासंघ के नाम पर असंवैधानिक तौर पर सदस्यता शुल्क लेकर चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे है जो स्वीकार्य नहीं है।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का अपना एक संविधान है, उसमें निहित प्रावधान के अनुसार जो चुनाव होंगे वही चुनाव वैध होंगे। महासंघ के खण्ड, जिला व विभागीय ईकाईयों के चुनाव में उसी वर्ग के कर्मचारी भाग ले सकते हैं जो महासंघ के संविधान के दायरे में आते हैं। ऐसा पाया गया है कि कुछ कर्मचारी नेता अध्यापकों व अन्य ऐसे कर्मचारियों से सदस्य शुल्क ले रहे है जो महासंघ के दायरे में नहीं आते है. ऐसा कर यह कर्मचारी नेता अपने को कर्मचारियों को प्रतिनिधि होने का विफल प्रयास कर रहे हैं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वही चुनाव वैध माने जायेंगे जो महासंघ के महासचिव द्वारा विधिवत तौर पर जारी अधिसूचना के अनुसार होंगे।

गोपाल कृष्ण शर्मा व त्रिलोक ठाकुर द्वारा प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह किसी के बहकावे में न आयें तथा उनके द्वारा दिनांक 25.12.2022 को जारी की गई अधिसूचनानुसार अपनी विभागीय ईकाईयों, खण्ड व जिला के चुनाव सम्पन्न करवायें। जिला स्तर तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त जल्द ही राज्य कार्यकारी के लिये चुनाव करवाये जायेंगे जिसके लिए तिथि व स्थान निर्धारित कर अलग से सूचित किया जाएगा।





