ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक अर्की मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में आयोजित की जाएगी । बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप करेंगे ।
जानकारी देते हुए अर्की ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी रोशन ठाकुर ने बताया कि 3 जुलाई सुबह 11 बजे बैठक का आयोजन होगा । इस बैठक में सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । उन्होंने ब्लाक कांग्रेस अर्की के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेस के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि इस बैठक में सभी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे ।इस बैठक में आगामी लोकसभा 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति पर तथा पंचायत स्तर की कमेटियों के गठन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा ।