ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन के 20 छात्रों को एक दैनिक अखबार द्वारा शुरू किए गए भविष्य ज्योति के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा उपनिदेशक डाॅ जगदीश चन्द नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।

इसमें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 7 बच्चे रिधिमा , प्रेरणा , स्नेहा , पूजा , प्रांचल ,भूपेश , एकता और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 13 बच्चों दक्षिता , सृष्टि , दीप्ति , सारिका , निशा , डिंपल , सृष्टि कपिला , प्राची , भूमिका, राधिका , दीक्षांत , पुष्कर और दिव्यांशु सम्मानित हुए। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा और शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा बच्चों के साथ रहे।

प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसका ही परिणाम है कि स्कूल के 20 बच्चों को दैनिक अखबार द्वारा भविष्य ज्योति के अंतर्गत सम्मानित किया गया है यह पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बच्चों ,उनके अभिभावकों और पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।



